Ind vs Aus 1st odi 2023: ऑस्ट्रेलिया 188 पर आउट, शमी, सिराज ने झटके 3-3 विकेट, देखें लाइव स्कोरकार्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus 1st odi 2023) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पुरी टीम 188 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी, शमी,सिराज रहे हीरो

आज के मैच में शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर तीन विकेट। जबकि इसमें कुल इनके दो और मैडम भी रहे। इसके अलावा मोहमद सिराज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंडिया, कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

रोहित शर्मा की जगह पांडिया कर रहे कप्तानी

भारत की ओर से आज के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आज का मैच नही खेल रहे। इसका प्रमुख वजह पारिवारिक बताया जा रहा है। उनकी जगह भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांडिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बाकी बचे दो मैचों में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे।

ऑस्टेलिया की और से मिशेल मार्श ने खेली धमाकेदार पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके ओपनर बल्लेबाज मिशेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होने अपनी पारी में कुल 65 बॉल का सामना करते हुए 81 रन बनाए जिसमे उनके 5 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। इसके साथ ही उनके कैरियर का यह 14वी हाफ सेंचुरी है।

इस प्रकार गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट Ind vs Aus 1st odi 2023 scorecard

  • 1St विकेट- भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट सिराज ने लिया जिन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया।
  • 2nd विकेट – ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के रुप में दूसरा विकेट गिरा। इनको भारत की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांडिया ने अपने 13वे ओवर में केएल राहुल के हाथो कैच करवाया।
  • 3rd विकेट – रविंद्र जडेजा के 20वे ओवर में मोहम्मद सिराज के हाथो में मार्श कैच थमा बैठे। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा।
  • 4th विकेट – ऑस्ट्रेलिया का 4th विकेट के रूप में लबूसने आऊट हुए उनका विकेट कुलदीप यादव की बॉल पर रविंद्र जडेजा ने डाइव लगाकर पकड़ा।
  • 5th विकेट – इंग्लिश को मोहम्मद शमी ने 28वे ओवर में 5वी वॉल पर बोल्ड कर दिया।
  • 6th विकेट – केमरून ग्रीन को मोहमद शमी ने 30वे ओवर में किया बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया का छटा विकेट गिरा।
  • अन्य विकेट जल्दी जल्दी से गिरे, स्टोइन्स, जम्पा ओर एबॉट को सिराज ने आउट किया।

ये है आज की प्लेइंग इलेवन(ind vs aus today eleven)

India :- सुभमन गिल, हार्दिक पांडिया (कप्तान), इशान किशन, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

Aus: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिसेल मार्श, ट्रेविस हेड, मानस लबूसने, मैक्सवेल, सीन एबॉट, मिसेल स्टार्क, एडम जांपा, स्टोइनिस, केमरून ग्रीन, जोश इंगलिश।

यह भी जाने:- WPL 2023 मुंबई इंडियंस विमेंस लगातार पांचवीं जीत।

यह भी जाने:- WPL 14-03-2023 गुजरात वर्सेज मुंबई, गुजरात पहले गेंदबाजी करने का फैसला।

सोशल मीडिया के द्वारा यहां से जुड़े फेसबुक पेज Follow us

%d