मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉइंट्स MIW VS GGTW WPL 2023 के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के लगातार पांचवीं जीत गुजरात पॉइंट्स को मुंबई इंडियंस ने 55 रन से मात। कप्तान हरमनप्रीत का शानदार प्रदर्शन।
MIW VS GGTW WPL 2023
गुजरात जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉइंट्स को 55 रन से मात दे डाली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 51 रन की पारी खेली।
मुंबई इंडियंस का स्कोर कार्ड
- यास्तिका भाटिया 44 रन 37 गेंद 5 चौके 1 छक्का 118.92 स्ट्राइक रेट
- हेले मैथ्यूज बिना खाता खोले आउट हो गई।
- नेट साइवर ने 31 गेंदों पर 36 रन बनाए पांच चौके और एक शानदार छक्का लगाया था।
- हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों पर 51 रन की पारी के दौरान 7 चौके और 210 छक्के लगाए इस दौरान इनका सही रेट 170 रहा।
- अमेलिया केर 13 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली और 2 शानदार चौके लगाए।
- वोंग खाता नहीं खोल सकी
- हुमायरा काज़ी ने 2 रन बनाई
- धारा गुज्जर 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे
- अमनजोत कौर खाता नहीं खोल सकी
- जिनतिमणि कलिता 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे
गुजरात जॉइंट्स विमेंस का प्रदर्शन
अपनी टीम के लिए मेघना ने 17 गेंदों पर 16 रन बनाए और हरलीन देओल ने 23 गेंदों पर 22 रन बनाए स्नेहा राणा ने 19 गेंदों पर 20 रन और सुषमा वर्मा 19 गेंदों 18 रन बनाए इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। स्नेहा राणा, तनुजा कंवर, किम गर्थ को एक-एक विकेट और गार्डनर को तीन विकेट मिले।
मुंबई इंडियंस गेंदबाज का प्रदर्शन
गेंदबाजी में मुंबई इंडियंस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और हेली मैथ्यूज और सीवर ब्रंट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। मीडिया केयर और 1 को भी एक-एक विकेट मिला मुंबई इंडियंस की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते गुजरात जॉइंट्स विमेंस टीम को 55 रन से हरा दिया।
हरमनप्रीत कौर का शानदार प्रदर्शन
टीम की कप्तान हरमनप्रीत के शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस ने अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल की हरमनप्रीत कौर ने शानदार 55 रन की पारी खेली। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अभी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। हरमनप्रीत ने तारीफ करते हुए जीत का श्रेय टीम मैनेजमेंट और अपने खिलाड़ियों को दिया और कहा कि मैं टीम की जीत से बहुत खुश हूं।
यह भी जाने:- WPL 14-03-2023 गुजरात वर्सेज मुंबई, गुजरात पहले गेंदबाजी करने का फैसला।
सोशल मीडिया के द्वारा यहां से जुड़े फेसबुक पेज Follow us